Ano Rectal Diseases Treatment In Ayurveda, Delhi
गुदरोग में धूपन चिकित्सा का महत्व:
Complications In Controlling Ano Rectal Infections
गुदरोग मे इन्फ़ैकशन कंट्रोल
कर पाना बहोत ही मुश्किल होता है। क्योंकि शरीर की सारी गंदगी मल के रूप मे गुड
द्वार से ही बाहर निकलती है। तो यहाँ के इन्फेक्शंस का नियमन करना लोहे के चने
चबाने बराबर होता है। बार बार इन्फेक्शन होता रेहता है। यह इन्फेक्शंस का रिकरंस
रोकने के लिए, ज़ख़म भरने के लिए, वेदना शमन के लिए, धूपन एक बहोत ही कारगर चिकित्सा है।
आयुर्वेद यह आयुः मतलब जीवन
का वेद है। तो प्राचीन संस्कृति मे जो भी कार्यों का वर्णन किया गया है, वह आयुर्वेद के अनुसार ही है। प्राचीन
संस्कृति मे जो यज्ञ, अग्निहोत्र किए जाते थे, वो भी धूपन का ही एक प्रकार था।
How To Do Dhoopan?
ये धूपन कराते कैसे है? कोयला या गोबर के उपलों को जलाकर उसका
अंगार बनाना होता है। फिर वो धूपदानी धूपन टेबल (एक टेबल जिसमे बीच मे होल किया
हो) के नीचे रखनी है। धूपन टेबल पर बैठना है, और थोड़ा थोड़ा
धूपन द्रव्य अंगार मे डालना है। जिससे अंगार मे से धुआ निकलेगा, जो गुदा के इन्फेक्शन पर काम करेगा।
Scientific View Of Dhoopan
धूपन किटाणुनाशक और
जीवाणुनाशक होता है। धूपन द्वारा रक्तवाहिनियों का विस्तार होता है। कोशिकाओं मे
परफ्यूजन योग्य मात्र मे होने से ओक्सीजनेशन बढ़ जाता है। इस कारण सूजन और इन्फ़ैकशन
मे धूपन द्वारा लाभ होता है। धूपन रक्तस्तंभक, वेदना शमन का भी कार्य करता है।
Thank You for sharing this information, after reading your blog. Dr. Mukul Patel is the best Ksharsutra treatment doctor in Gujarat - India to visit https://proctocure.com/ his site for more information
ReplyDeleteThank You
Aarogya India Wellness Centre is among the best Ayurvedic clinics, providing natural healing for the body and mind. We offer expert care, tailored therapies, and a serene atmosphere to aid in managing pain, stress, and everyday health concerns. best Ayurvedic clinics Experience genuine wellness with traditional Ayurvedic treatments, all designed to focus on your total health and harmony. Come visit us in Noida today.
ReplyDelete